पुरानी कुछ खूबसूरत यादों को ताजा करने लगे हैं वह यू आजकल प्यार करने लगे हैं उनकी बातों को सुनकर दिल में गुदगुदी सी होती है मेरी जिंदगी में जान बनकर उतरने लगे हैं
मैं घुटता हूं हर पल हर घड़ी वह बेवफा हो गई गुजरता हूं रोज उधर से पड़ता है घर जहां उसका अपनी रुमाल से आंसू पोंछ कर निकल जाता हूं दिखाएं तो रो पड़ोगे मेरे दिल में दर्द कितना है आशिक तेरे इश्क में बदनाम होना चाहता है तेरे इश्क में पूरा कामयाब होना चाहता है धोखा देकर मुझे नाकाम मत करना तुम्हारी पूजा करूंगा तुम मुझे नाराज मत करना